Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2019

JEE का बदल गया पैटर्न !

कल NTA ने JEE  2020 के एग्जाम पैटर्न के बारे में एक नोटिस जारी किया जिसमे इस एग्जाम के बदले पैटर्न कि जानकारी दी गयी. यद्यपि परीक्षा अभी भी कंप्यूटर आधारित ही होगी पर प्रश्न पत्र कि संरचना में परिवर्तन कर दिया गया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि परीक्षा में प्रश्नों कि कुल संख्या को घटा दिया  गया है. पहले सभी विषयों में तीस -तीस प्रश्न आते थे. लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब प्रत्येक विषय में 20 वस्तुनिष्ठ एवं 5 आंकिक प्रश्न होंगे. लेकिन नोटिस में यह स्पस्ट नहीं किया गया है कि इन  प्रश्नों की मार्किंग स्कीम क्या होगी और वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की प्रकृति क्या होगी. क्या वे पूर्ण रूपने सैद्धांतिक होंगे या उनमे भी आंकिक योग्यता की जाँच होगी. ये सभी जानकारी डिटेल नोटिस आने के बाद ही मिल सकेगी. आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें ताकि सभी नयी जानकारी आपको समय पर मिल सके.

Followers