Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

इन 6 नियमों का करें पालन बोर्ड में आएंगे 95%

 बोर्ड की परीक्षा फरवरी महीने से शुरू होने जा रही है। अब जब परीक्षा में मुश्किल से 20 25 दिन बाकी है और इसमें छात्रों को 80% से ज्यादा अंक लाने हैं , तो उन्हें लगातार एक सही रणनीति बनाकर तैयारी करनी होगी; तभी अच्छे परिणाम की उम्मीद की जा सकती है। आपको इन  6 नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। आइए जाने किए कौन से 6 नियम है: 1.  दिनचर्या तय करें   जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आ रही है वैसे वैसे आपको अधिक मेहनत  की जरूरत है। ऐसे में कभीी देर रात तक जागना भी हो सकता है।  परंतु आप अपनी नींद  को पूरी जरूर करें। सही समय पर उठे और सही समय पर सोनेे का प्रयास करें तभी आप परीक्षा के दिन  अपने आप को  फ्रेश महसूस करेंगे  अन्यथा  उस दिन  आप  अपने मस्तिष्क का संपूर्ण उपयोग  नहीं कर  पाएंगे। 2.  गेस क्वेश्चन से तैयारी करें  अभी का समय कोई नए चैप्टर को पढ़ने या नए चैप्टर को तैयार करने का समय नहीं है। अभी आप मॉडल पेपर या सैंपल पेपर या अच्छे संस्थान के गैस पेपर को ही आधार बनाकर तैयारी करें तो आपको सबसे ज्यादा फायदा होगा। ऑब्जेक्टिव ज्यादा से ज्यादा याद करें। सब्जेक्टिव क्वेश्चन  को लिखकर उनका अभ्या

बोर्ड परीक्षा के लिए सिर्फ ऐसे ही सवाल पढ़ें

बोर्ड की परीक्षा नजदीक आ गयी है। सारे छात्र सीरियस तैयारी में लग गए हैं। अनेको नोट्स, गेस प्रश्न, मॉडल सेट, क्रैश कोर्स और यूट्यूब वीडियो से तैयारी की और कराई जा रही है। ऐसे समय मे सबसे कारगर क्या है इस बारे में हमे बताया Er S Mishra ने। मिश्र सर अनेक टॉपर्स के गुरु रह चुके हैं और वे रगड़ कर पढ़ाने में यकीन रखते हैं। जब हमने उनसे बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इन कामों को करने से आप परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक ला सकते हैं: ✔️ पिछले 5 साल के प्रश्नों को 5 बार पढ़े ✔️ लिखकर प्रश्नों को याद करें ✔️ ऑब्जेक्टिव और शॉर्ट आंसर प्रश्नों को रट जाएं ✔️ मात्र 10 लांग आंसर प्रश्न तैयार करें ✔️पटना कोचिंग का गेस जरूर बनाये क्योंकि यह सबसे ज्यादा सटीक और प्रामाणिक होता है अर्थात वही पढ़ें जो परीक्षा में आएगा ।  ज्यादा जानकारी के लिए मिश्रा सर से संपर्क करें। उन्हें छात्रों की मदद करने में अत्यंत खुशी होती है। 

Followers