Skip to main content

Why Physics Classes

आने वाले कुछ वर्ष आपके लिए महत्वपूर्ण हैं.  आपका सही निर्णय ही आपकी जिंदगी की सफलता निर्धारित करेगा. 




Join करें Er S Mishra Physics Classes

क्योंकि: 
  • यहाँ आपको मिलेगा अत्यंत उच्च कोटि का कोर्स जो रखेगा हमेशा आपको आगे 
  • बेहतरीन स्टडी मटेरियल और असाइनमेंट आपको मदद करेंगे बेहतरीन ज्ञान हासिल करने में 
  • मिश्रा सर स्वयं प्रत्येक छात्रों पर ध्यान देते हैं ताकि आपको मिल सके बेहतरीन मार्गदर्शन 
  • यहाँ हम सभी छात्रों को परिवार का अंग समझते हैं एवं हमारे लिए हरेक छात्र महत्वपूर्ण है. 
  • पिछले दस वर्षों में हमें लगभग 25000 छात्रों का विश्वाश हासिल हुआ है. 
  • हम रगड़ कर पढ़ाने में यकीन रखते हैं. 

Comments

Popular posts from this blog

Measurement

PHYSICS विज्ञान की एक शाखा (branch) है जिसमे प्रकृति (nature) और प्रकृति से सम्बंधित घटनाओं का अध्ययन किया जाता है. परन्तु इस विज्ञान के अध्ययन का भी एक विशेष  तरीका है. इसका अध्ययन महज सूचनाओं का संग्रह नहीं है, अपितु सूचनाओं का वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषण कर प्रकृति के नियमों को समझना है. इसलिए इस साइंस में हम घटनाओं, संकल्पनाओं इत्यादि को भौतिक राशियों   (Physical Quantities) की मदद से व्यक्त (describe) करते हैं. कोई भी ऐसी चीज जिसे एक संख्या (Number) और एक मात्रक (Unit) की मदद से व्यक्त किया जा सकता है, उसे भौतिक राशि (Physical Quantity) कहते हैं. किसी भौतिक राशि में संख्या और मात्रक को जोड़ने की प्रक्रिया मापन (Measurement) कहलाती है. गणितीय रूप से , M=NU   जहाँ,           'M' का अर्थ है Measurement 'N' का अर्थ है Number 'U' का अर्थ है Unit  Measurement के बारे में निम्न चीजों का ध्यान रखना चाहिए : एक ही Physical Quantity को अनेक अलग अलग Units में व्यक्त कर सकते हैं.  Unit के बदलने से सम्बंधित Number बदल जायेगा पर Measur

JEE Mains April 2020: बदल गया डेट

NTA ने JEE Mains April 2020 के डेट में परिवर्तन कर दिया है और नए डेट की घोषणा की है. JEE के दुसरे प्रयास के लिए होने वाली यह  परीक्षा पहले  3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2020 के बीच होनी थी. लेकिन NTA ने अब इसके लिए नए डेट की घोषणा की है. अब यह परीक्षा 5 अप्रैल , 7 अप्रैल , 8 अप्रैल , 9 अप्रैल  और 11 अप्रैल  को आयोजित की जाएगी. डेट परिवर्तन के लिए कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है.इस नए डेट की घोषणा जनवरी में संपन्न हुए परीक्षा परिणामो की घोषणा के साथ हुई है.जो छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं वे डेट के इस परिवर्तन को ध्यान में रखें. इस सम्बन्ध में jeemain.nic.in  पर जाकर डिटेल देखा  सकता है. jee के प्रथम प्रयास की परीक्षा 6 जनवरी से 9 जनवरी तक हुई थी. यह परीक्षा कुल चार दिनों तक दो पालियों  में ली गयी थी. दुसरे प्रयास की परीक्षा में ज्यादा छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है. इसलिए यह परीक्षा 5 दिनों और 10 पालियों में ली जाएगी. यह बताते चले कि इस परीक्षा के परिणामों के आधार पर देश के विभिन्न NITs, IIITs, CFTIs. में नामांकन होगा और कतिपय छात्रों को JEE ADVANCE में बैठने का

Mishra सर ने कहा - फिजिक्स माध्यम का मोहताज नहीं

हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और हमें गौरब है कि हम हिंदी में वे सारे काम कर सकते हैं जो इस मानव दुनिया में संभव है. तो क्या हम हिंदी माध्यम से भौतिकी यानी फिजिक्स का अध्ययन नहीं कर सकते? यह प्रश्न जब हमने Er S Mishra ,  जो भौतिकी के महागुरु कहलाते हैं तो वे मुस्कुराने लगे. कहने लगे विज्ञान भाषा का मोहताज़ नहीं है. यह तो समझने और समझाने की चीज है. आप किसी भी माध्यम से इसकी स्टडी कर सकते हैं. यह बात सही है कि उच्च शिक्षा में अनेक अच्छी पुस्तकें अंग्रेजी में ही उपलब्ध हैं. पर इंटर लेवल पर और ग्रेजुएशन लेवल पर तमाम अच्छे लेखकों की किताब हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है. आज अनेक छात्र तो हिंदी माध्यम से JEE और NEET देने लगे हैं और उसमे सफल भी होने लगे हैं. UPSC में तो हिंदी माध्यम का बोलबाला ही है. महज अज्ञानता के कारण हम अपनी भाषा को उपेक्षित कर रहे हैं. यद्यपि अच्छे शिक्षकों की कमी भी इसका एक कारण है. इसीलिए तो मैंने youtube पर एक चैनल शुरू किया है जिसमे मैं हिंदी माध्यम के  अपने क्लास का सीधा प्रसारण देता हूँ. कोई नही व्यक्ति उस चैनल पर जाकर इन क्लास को कर सकता है.इसका लिंक है: h

Followers