Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2019

NEET 2020: जान लें Exam की डेट शीट

NEET UG 2020:  MBBS और BDS कोर्सेज में एडमिशन के लिए - नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) की परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. परीक्षा का आयोजन अगले साल 3 मई ( रविवार) को किया जाएगा.   बता दें, परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से किया जाएगा. ये दूसरी बार है जब एनटीए की ओर से नीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.दूसरी बार NTA यह परीक्षा लेगी.आज से यदि जोड़ें तो परीक्षा में अभी कुल 250 दिन बचे हैं. परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू होगी और 31 दिसंबर को बंद होगी. जो उम्मीदवार इन पदों  पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट  ntaneet.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, ये परीक्षा पेपर और पेन मोड में आयोजित की जाएगी.  परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड  27 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे.  वहीं परिणाम 4 जून को जारी किया जाएगा. कैसा होगा NEE परीक्षा का पैटर्न नीट परीक्षा 1 घंटे की होगी. जिसमें  तीन सेक्शन होंगे. तीन सेक्शन में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय शामिल होंगे. पेपर 720  अंकों का होगा. जिसमें हर एक सेक्शन 180  अंक का होग

NEET 2020: ये 3 काम जरूर करें

NEET का रिजल्ट आ गया है.एडमिशन प्रोसेस भी समाप्ति की ओर अग्रसर है. ऐसे में जो छात्र इस बार असफल रह गए एवं ऐसे छात्र जो 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं वे NEET 2020 के लिए तैयारी की रणनीति बनाने में लग गए हैं.निश्चित सफलता के लिए क्या करें यह प्रश्न लेकर मैं सैकरों छात्रों को NEET परीक्षा में सफलता दिलाने वाले और फिजिक्स के महागुरु के नाम से मशहूर Er S Mishra सर के पास गया और उनके समक्ष अपनी जिज्ञासा को रखा. उन्होंने निश्चित सफलता के लिए 3 काम अवश्य करने कि सलाह दी. आईये मैं आपको उन सूत्रों से अवगत कराता हूँ. क्वेश्चन बैंक बनायें:   किसी भी चैप्टर  को पढने के बाद उस से सम्बंधित प्रश्नों को कम से कम तीन परीक्षाओं के पिछले  वर्ष के पूछे हुए प्रश्नों को जरूर हल करें, ये तीन महत्वपूर्ण  परीक्षाएं हैं NEET, JEE (Mains) और AIIMS.   ऐसा करने से आप लगभग 100 प्रश्न हल कर पाएंगे और लगभग सारे कांसेप्ट  का एप्लीकेशन सीख लेंगे. साथ ही आप  को यह आभाष होने लगेगा कि परीक्षा में कैसे प्रश्न आते हैं. बस ध्यान   रखना है कि क्वेश्चन बैंक का सोल्युशन नहीं देखें, अधिकतर किताबों में ऐसे हल दिए गए हैं जो आप

JEE (Mains) 2020 की तारीख घोषित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा JEE ( Mains ) यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम - मैंस की समय सारणी घोषित कर दी गयी है. इच्छुक छात्र इस सम्बन्ध में JEE के अधिकारिक वेबसाइट  https://jeemain.nic.in  पर जाकर प्राप्त  कर सकते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार 2020 में JEE ( Main ) की परीक्षा साल में दो बार होगी. पहली परीक्षा जनवरी 2020  में और दूसरी परीक्षा अप्रैल 2020 में होगी. जिन अभ्यर्थियों को जनवरी वाली परीक्षा में शामिल होना है उन्हें सितंबर 2019  में अप्लाई करना होगा. और, जिन अभ्यर्थियों को अप्रैल वाली परीक्षा में शामिल होना है उन्हें फ़रवरी 2020 में अप्लाई करना होगा. परीक्षा की वास्तविक तिथि के बारे में वेबसाइट पर घोषणा की जाएगी.परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन एक महीने तक किये जा सकेंगे ताकि जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं वे आवेदन शुरू होने के एक महीने तक आवेदन कर सकते हैं. जनवरी वाली परीक्षा को प्रथम प्रयास और अप्रैल वाली परीक्षा को द्वितीय प्रयास कहा जायेगा. जनवरी वाली परीक्षा जनवरी के दुसरे सप्ताह में और अप्रैल वाली परीक्षा अप्रैल के दुसरे सप्ताह में होगी. रिजल्ट अप्रैल वाली परीक्षा के ब

Followers