Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Motivation

6 आदतें जो आपको बनाएंगी सुपर स्टूडेंट्स

एक सुपर स्टूडेंट बनाने की चाहत सभी विद्यार्थियों की होती है। यह जरूरी भी है क्योंकि सभी चाहते हैं की दुनिया उन्हें एक हीरो के जैसा देखे और उनके साथ हीरो के जैसा व्यवहार करे. इस तेजी से बदलती दुनिया में आप जितनी जल्दी हो सके उतना जल्दी चीज़ों को समझना और सीखना चाहते हैं ताकि आप लगातार दुसरो के ऊपर बढ़त बनाये रख सकें, ख़ुशी की बात यह है कि ऐसा करने के लिए आपको जन्मजात प्रतिभसमपन्न होने की कोई आवश्यकता नहीं है. बहुत सारे प्रतिभाशाली लोगों जैसे चार्ल्स डार्विन, रिचर्ड फिनमैन , लियोनार्डो द विन्सी इत्यादि लोगों ने यह स्वीकार किया है कि उनके पास जन्मजात प्रतिभा  जैसी कोई चीज नहीं थी. हम सभी के पास ऐसी मानसिक क्षमता है कि हम जो चाहें सीख सकते हैं बशर्ते कि हमारा तरीका, हमारी तकनीक और हमारा प्रयास सही हो. सीखने का बेहतर तरीका हमारे सीखने के कार्य को आनंदप्रद बना दे सकता है. और ये बेहतर तरीके कोई जटिल प्रक्रिया नहीं हैं. ये आदत आपको बेहतर बना सकती हैं: 1 . सुपर स्टूडेंट्स बहुत पढ़ते हैं: पढाई का दिमाग के लिए वही महत्व है जो व्यायाम का शरीर के लिए है. पढाई हमें देश, काल, इतिहास और विषय व

Followers