Skip to main content

Posts

NEET टॉपर (720/720) आकांक्षा की रणनीति

 NEET 2020 की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली आकांक्षा की तैयारी का क्या तरीका था ये आप सभी निश्चित रूप से जानना चाहते होंगे. हमारी रिसर्च टीम ने आकांक्षा के द्वारा दिए गए अनेक इंटरव्यू की समीक्षा की और आपके लिए उसका सारांश लेकर आपके सामने उपस्थित है. शांत हृदय   यदि आप कुछ विशेष हासिल करना चाहते हैं तो बहरी घटनाओं से बिना प्रभावित हुए आपको अपने लक्ष्य की तरफ लगातार आगे बढ़ते रहना होगा. कोरोना बीमारी के कारण पिछले साल NEET की परीक्षा काफी देर से हुई थी. आकांक्षा के मुताबिक उन्होंने  इसे एक अवसर के रूप में देखा. बाहर क्या हो रहा है इसपर ध्यान दिए बिना उन्होंने लगातार रिवीजन और प्रैक्टिस जारी रखा. परिणाम आपके समक्ष है. कुशीनगर के एक माध्यम परिवार की आकांक्षा आज AIIMS में अपने सपनों को साकार करने की दिशा में अग्रसर है.  एकहिं साधे सब सधै   आकांक्षा का कहना है कि अनेक किताबों और स्टडी मटेरियल के मायाजाल में फँसने की बजाय उन्होंने बेसिक पर ज्यादा ध्यान दिया. सारे बेसिक नॉलेज को इस कदर अपना बनाया कि उनके उपयोग करने उन्हें कभी कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई. इसके लिए NCERT की किताबों का समय
Recent posts

Most Important Topics for 12th Board Exam 2021

 जानें फिजिक्स के उन  टॉपिक के बारे में जो 2021 के 12th बोर्ड एग्जाम के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण हैं. इन्ही से अधिकतर प्रश्न पूछे जाने की संभावना है. बिहार बोर्ड का 12th बोर्ड का एग्जाम फरबरी महीने में होने जा रहा है.  अब चुकी समय कम है , छात्रों को अपना फोकस महत्वपूर्ण टॉपिक पर केंद्रित करना चाहिए. पूरे 12th का फिजिक्स सिलेबस चार भागों में विभक्त है: ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रिसिटी, मैग्नेटिज्म और मॉडर्न फिजिक्स. इनके महत्वपूर्ण भागों पर ध्यान केंद्रित कर परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त किये जा सकते हैं. सिलेबस बहुत बड़ा है इसीलिए अब सीरियस रिवीजन करने में ही फायदा होगा.  सेलेक्टिव टॉपिक के पढाई को ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने पूरे टॉपिक से महत्वपूर्ण गेस का कलेक्शन तैयार किया हैं. अत्यधिक संभावना है कि परीक्षा में यहीं से प्रश्न पूछे जाएंगे. साथ ही हमने आपके लिए महत्वपूर्ण लिंक भी दिए हैं जिनके उपयोग से आप अच्छी तयारी कर सकते हैं:  WhatsAPP : 0612 2973899 पर संपर्क कर आप महत्वपूर्ण गेस प्रश्न और पीडीऍफ़ प्राप्त कर सकते हैं.   इम्पोर्टेन्ट लिंक  पूरे फिजिक्स रिवीजन का यूट्यूब प्लेलिस्ट महत्वपूर

6 आदतें जो आपको बनाएंगी सुपर स्टूडेंट्स

एक सुपर स्टूडेंट बनाने की चाहत सभी विद्यार्थियों की होती है। यह जरूरी भी है क्योंकि सभी चाहते हैं की दुनिया उन्हें एक हीरो के जैसा देखे और उनके साथ हीरो के जैसा व्यवहार करे. इस तेजी से बदलती दुनिया में आप जितनी जल्दी हो सके उतना जल्दी चीज़ों को समझना और सीखना चाहते हैं ताकि आप लगातार दुसरो के ऊपर बढ़त बनाये रख सकें, ख़ुशी की बात यह है कि ऐसा करने के लिए आपको जन्मजात प्रतिभसमपन्न होने की कोई आवश्यकता नहीं है. बहुत सारे प्रतिभाशाली लोगों जैसे चार्ल्स डार्विन, रिचर्ड फिनमैन , लियोनार्डो द विन्सी इत्यादि लोगों ने यह स्वीकार किया है कि उनके पास जन्मजात प्रतिभा  जैसी कोई चीज नहीं थी. हम सभी के पास ऐसी मानसिक क्षमता है कि हम जो चाहें सीख सकते हैं बशर्ते कि हमारा तरीका, हमारी तकनीक और हमारा प्रयास सही हो. सीखने का बेहतर तरीका हमारे सीखने के कार्य को आनंदप्रद बना दे सकता है. और ये बेहतर तरीके कोई जटिल प्रक्रिया नहीं हैं. ये आदत आपको बेहतर बना सकती हैं: 1 . सुपर स्टूडेंट्स बहुत पढ़ते हैं: पढाई का दिमाग के लिए वही महत्व है जो व्यायाम का शरीर के लिए है. पढाई हमें देश, काल, इतिहास और विषय व

Error Analysis

Significant Digits: चाहे किसी भी तरह का Measurement हो हमें न्यूमेरिकल वैल्यू प्राप्त करने के लिए एक scale का उपयोग करना पड़ता है. एक खास तरीके से हम स्केल को पढ़ते हैं, और जो Number मिलता है उसको हमलोग Reading या Measured Value के नाम से जानते हैं. इस Measured Value का आखिरी अंक (Digit) अनिश्चित (uncertain) होता है क्योंकि यह अनुमान पर आधारित होता है. अन्य सभी digit निश्चित (certain) होते हैं. इन दोनों तरह के digit को हम Significant Digit कहते हैं. इनकी संख्या अक्सर महत्वपूर्ण होती है और यह उपयोग किये गए Scale की Quality बताती है. किसी भी Measurement के लिए जितने अच्छे  Scale का उपयोग किया जायेगा Significant Digits की संख्या उतनी ही ज्यादा होगी. Counting Number of Significant Digits: सभी non zero अंक सिग्नीफिकेंट होते हैं.  ऐसे सभी जीरो जो दो नॉन जीरो के बीच आते हों वे सिग्नीफिकेंट होंगे.  अगर संख्या में दशमलव (decimal) का उपयोग किया गया हो तो आखिरी वाले जीरो सिग्नीफिकेंट होंगे अन्यथा नहीं होंगे.  पहले नॉन जीरो से पहले वाले जीरो सिग्नीफिकेंट नहीं होते हैं.  10 के पावर में लि

SOLVED QUESTIONS (PHYSICS): 2019

PHYSICS 2019 SECTION- A ( Objective Type Questions) Question No 1 to 35 have four options, out of which only one is correct. You have to mark, your selected option, on the OMR-Sheet.

JEE Mains April 2020: बदल गया डेट

NTA ने JEE Mains April 2020 के डेट में परिवर्तन कर दिया है और नए डेट की घोषणा की है. JEE के दुसरे प्रयास के लिए होने वाली यह  परीक्षा पहले  3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2020 के बीच होनी थी. लेकिन NTA ने अब इसके लिए नए डेट की घोषणा की है. अब यह परीक्षा 5 अप्रैल , 7 अप्रैल , 8 अप्रैल , 9 अप्रैल  और 11 अप्रैल  को आयोजित की जाएगी. डेट परिवर्तन के लिए कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है.इस नए डेट की घोषणा जनवरी में संपन्न हुए परीक्षा परिणामो की घोषणा के साथ हुई है.जो छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं वे डेट के इस परिवर्तन को ध्यान में रखें. इस सम्बन्ध में jeemain.nic.in  पर जाकर डिटेल देखा  सकता है. jee के प्रथम प्रयास की परीक्षा 6 जनवरी से 9 जनवरी तक हुई थी. यह परीक्षा कुल चार दिनों तक दो पालियों  में ली गयी थी. दुसरे प्रयास की परीक्षा में ज्यादा छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है. इसलिए यह परीक्षा 5 दिनों और 10 पालियों में ली जाएगी. यह बताते चले कि इस परीक्षा के परिणामों के आधार पर देश के विभिन्न NITs, IIITs, CFTIs. में नामांकन होगा और कतिपय छात्रों को JEE ADVANCE में बैठने का

इन 6 नियमों का करें पालन बोर्ड में आएंगे 95%

 बोर्ड की परीक्षा फरवरी महीने से शुरू होने जा रही है। अब जब परीक्षा में मुश्किल से 20 25 दिन बाकी है और इसमें छात्रों को 80% से ज्यादा अंक लाने हैं , तो उन्हें लगातार एक सही रणनीति बनाकर तैयारी करनी होगी; तभी अच्छे परिणाम की उम्मीद की जा सकती है। आपको इन  6 नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। आइए जाने किए कौन से 6 नियम है: 1.  दिनचर्या तय करें   जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आ रही है वैसे वैसे आपको अधिक मेहनत  की जरूरत है। ऐसे में कभीी देर रात तक जागना भी हो सकता है।  परंतु आप अपनी नींद  को पूरी जरूर करें। सही समय पर उठे और सही समय पर सोनेे का प्रयास करें तभी आप परीक्षा के दिन  अपने आप को  फ्रेश महसूस करेंगे  अन्यथा  उस दिन  आप  अपने मस्तिष्क का संपूर्ण उपयोग  नहीं कर  पाएंगे। 2.  गेस क्वेश्चन से तैयारी करें  अभी का समय कोई नए चैप्टर को पढ़ने या नए चैप्टर को तैयार करने का समय नहीं है। अभी आप मॉडल पेपर या सैंपल पेपर या अच्छे संस्थान के गैस पेपर को ही आधार बनाकर तैयारी करें तो आपको सबसे ज्यादा फायदा होगा। ऑब्जेक्टिव ज्यादा से ज्यादा याद करें। सब्जेक्टिव क्वेश्चन  को लिखकर उनका अभ्या

Followers