नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा JEE ( Mains ) यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम - मैंस की समय सारणी घोषित कर दी गयी है. इच्छुक छात्र इस सम्बन्ध में JEE के अधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2020 में JEE ( Main ) की परीक्षा साल में दो बार होगी. पहली परीक्षा जनवरी 2020 में और दूसरी परीक्षा अप्रैल 2020 में होगी.
जिन अभ्यर्थियों को जनवरी वाली परीक्षा में शामिल होना है उन्हें सितंबर 2019 में अप्लाई करना होगा. और, जिन अभ्यर्थियों को अप्रैल वाली परीक्षा में शामिल होना है उन्हें फ़रवरी 2020 में अप्लाई करना होगा.
परीक्षा की वास्तविक तिथि के बारे में वेबसाइट पर घोषणा की जाएगी.परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन एक महीने तक किये जा सकेंगे ताकि जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं वे आवेदन शुरू होने के एक महीने तक आवेदन कर सकते हैं.
जनवरी वाली परीक्षा को प्रथम प्रयास और अप्रैल वाली परीक्षा को द्वितीय प्रयास कहा जायेगा. जनवरी वाली परीक्षा जनवरी के दुसरे सप्ताह में और अप्रैल वाली परीक्षा अप्रैल के दुसरे सप्ताह में होगी. रिजल्ट अप्रैल वाली परीक्षा के बाद घोषित किया जायेगा.
परीक्षा की तयारी के लिए
1. Er S Mishra सर के ऑफलाइन या लाइव क्लास किये जा सकते हैं.
2. टेस्ट और डिस्कशन ज्वाइन किया जा सकता है. इसके लिए गूगल प्ले से ESMC app डाउनलोड करें और बैच कोड: tn2020 का उपयोग करें. यह पूर्णतः निःशुल्क है.
3. Unacademy पर मिश्रा सर का कोर्स ज्वाइन करें. यह भी निःशुल्क है. लिंक: https://unacademy.com/course/hindi-neet-problem-practice-vectors/VLYLAXX7
4. youtube पर मिश्रा सर का रिकार्डेड क्लास देखें. और चंनेलको सब्सक्राइब करें ताकि नया कोर्स का जानकारी आपको तुरत मिल जाये जो की दिसम्बर में लांच होगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2020 में JEE ( Main ) की परीक्षा साल में दो बार होगी. पहली परीक्षा जनवरी 2020 में और दूसरी परीक्षा अप्रैल 2020 में होगी.
जिन अभ्यर्थियों को जनवरी वाली परीक्षा में शामिल होना है उन्हें सितंबर 2019 में अप्लाई करना होगा. और, जिन अभ्यर्थियों को अप्रैल वाली परीक्षा में शामिल होना है उन्हें फ़रवरी 2020 में अप्लाई करना होगा.
परीक्षा की वास्तविक तिथि के बारे में वेबसाइट पर घोषणा की जाएगी.परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन एक महीने तक किये जा सकेंगे ताकि जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं वे आवेदन शुरू होने के एक महीने तक आवेदन कर सकते हैं.
जनवरी वाली परीक्षा को प्रथम प्रयास और अप्रैल वाली परीक्षा को द्वितीय प्रयास कहा जायेगा. जनवरी वाली परीक्षा जनवरी के दुसरे सप्ताह में और अप्रैल वाली परीक्षा अप्रैल के दुसरे सप्ताह में होगी. रिजल्ट अप्रैल वाली परीक्षा के बाद घोषित किया जायेगा.
परीक्षा की तयारी के लिए
1. Er S Mishra सर के ऑफलाइन या लाइव क्लास किये जा सकते हैं.
2. टेस्ट और डिस्कशन ज्वाइन किया जा सकता है. इसके लिए गूगल प्ले से ESMC app डाउनलोड करें और बैच कोड: tn2020 का उपयोग करें. यह पूर्णतः निःशुल्क है.
3. Unacademy पर मिश्रा सर का कोर्स ज्वाइन करें. यह भी निःशुल्क है. लिंक: https://unacademy.com/course/hindi-neet-problem-practice-vectors/VLYLAXX7
4. youtube पर मिश्रा सर का रिकार्डेड क्लास देखें. और चंनेलको सब्सक्राइब करें ताकि नया कोर्स का जानकारी आपको तुरत मिल जाये जो की दिसम्बर में लांच होगा.
Comments
Post a Comment