बोर्ड की परीक्षा नजदीक आ गयी है। सारे छात्र सीरियस तैयारी में लग गए हैं। अनेको नोट्स, गेस प्रश्न, मॉडल सेट, क्रैश कोर्स और यूट्यूब वीडियो से तैयारी की और कराई जा रही है।
ऐसे समय मे सबसे कारगर क्या है इस बारे में हमे बताया Er S Mishra ने। मिश्र सर अनेक टॉपर्स के गुरु रह चुके हैं और वे रगड़ कर पढ़ाने में यकीन रखते हैं। जब हमने उनसे बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इन कामों को करने से आप परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक ला सकते हैं:
✔️ पिछले 5 साल के प्रश्नों को 5 बार पढ़े
✔️ लिखकर प्रश्नों को याद करें
✔️ ऑब्जेक्टिव और शॉर्ट आंसर प्रश्नों को रट जाएं
✔️ मात्र 10 लांग आंसर प्रश्न तैयार करें
✔️पटना कोचिंग का गेस जरूर बनाये क्योंकि यह सबसे ज्यादा सटीक और प्रामाणिक होता है
अर्थात वही पढ़ें जो परीक्षा में आएगा।
ज्यादा जानकारी के लिए मिश्रा सर से संपर्क करें। उन्हें छात्रों की मदद करने में अत्यंत खुशी होती है।
Comments
Post a Comment