Skip to main content

NEET 2020: ये 3 काम जरूर करें

NEET का रिजल्ट आ गया है.एडमिशन प्रोसेस भी समाप्ति की ओर अग्रसर है. ऐसे में जो छात्र इस बार असफल रह गए एवं ऐसे छात्र जो 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं वे NEET 2020 के लिए तैयारी की रणनीति बनाने में लग गए हैं.निश्चित सफलता के लिए क्या करें यह प्रश्न लेकर मैं सैकरों छात्रों को NEET परीक्षा में सफलता दिलाने वाले और फिजिक्स के महागुरु के नाम से मशहूर Er S Mishra सर के पास गया और उनके समक्ष अपनी जिज्ञासा को रखा. उन्होंने निश्चित सफलता के लिए 3 काम अवश्य करने कि सलाह दी. आईये मैं आपको उन सूत्रों से अवगत कराता हूँ.

  1. क्वेश्चन बैंक बनायें:  किसी भी चैप्टर  को पढने के बाद उस से सम्बंधित प्रश्नों को कम से कम तीन परीक्षाओं के पिछले  वर्ष के पूछे हुए प्रश्नों को जरूर हल करें, ये तीन महत्वपूर्ण  परीक्षाएं हैं NEET, JEE (Mains) और AIIMS.   ऐसा करने से आप लगभग 100 प्रश्न हल कर पाएंगे और लगभग सारे कांसेप्ट  का एप्लीकेशन सीख लेंगे. साथ ही आप  को यह आभाष होने लगेगा कि परीक्षा में कैसे प्रश्न आते हैं. बस ध्यान   रखना है कि क्वेश्चन बैंक का सोल्युशन नहीं देखें, अधिकतर किताबों में ऐसे हल दिए गए हैं जो आपको कंफ्यूज कर देगा. सही solution के लिए योग्य शिक्षक के पास जाएँ. वे आपको हल तो देंगे ही साथ में यह भी डिस्कस कर देंगे  कि क्योँ उस  प्रश्न को विशेष प्रकार से ही    हल करें.
  2. प्रतिदिन टेस्ट दें:  आपको प्रत्येक  दिन एक छोटा टेस्ट देना चाहिए. और उसका डिस्कशन देखना चाहिए. अगर 15 प्रश्नों के ऐसे टेस्ट प्रतिदिन देंगे तो साल में लगभग 4 से 5 हजार प्रश्नों से आपकी मुलाकात  होगी. यह एक असाधारण बात होगी. अगर आपने तन्मयता से सिर्फ डिस्कशन को ही देखा है  तो आपकी मानसिक क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि हो जाएगी  और जब  आप परीक्षा में जाओगे तो आपको ऐसा लगेगा कि ये सारे प्रश्न आपने पहले ही  हल किये हुए हैं. आप आत्मविश्वास  से भरकर  उनका  सही उत्तर कर के आओगे और आपकी सफलता में कोई संदेह नहीं रहेगा, टेस्ट देने के लिए आप गूगल प्ले  स्टोर से ESMC नामक एप डाउनलोड कर लो. उसमे नया बैच add करने के लिए  बैच कोड : tn2020 का  उपयोग करो. आप इसकी मदद से प्रत्येक चैप्टर का निःशुल्क टेस्ट दे सकते हो, इन प्रश्नों को स्वयम मिश्रा सर प्रत्येक दिन youtube पर लाइव डिस्कस करते हैं. आप Er S Mishra Classes चैनल पर देख सकते हो.
  3. प्रैक्टिस करें: प्रत्येक दिन 10 प्रश्नों का अभ्यास करें. ऐसा करने से भी आपकी मुलाक़ात 3 हजार प्रश्नों से होगी. कहने कि जरूरत नहीं कि यह अभ्यास आपके सपनों को साकार कर देगा,इस अभ्यास के लिए आप मिश्रा सर को unacademy पर फॉलो कर सकते हो.
                     नोट: ब्लू कलर से लिखे शब्दों को प्रेस करें और देखें 
अगर आपने ऊपर लिखे 3 काम कर लिए तो लगभग 10000 (दस हजार) प्रश्नों कि ताकत से लैस होकर आप परीक्षा में जाओगे और सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी. बस जरूरत है लगातार रहने कि. इसके लिए अपना मोटिवेशन लेवल हाई बनाए रखे. मोटिवेशन लेवल हाई कैसे बनाये रख सकते हैं यह पूछेंगे मिश्रा सर से अगली बार. तब तक आप प्रैक्टिस स्टार्ट कर दो. अबकी बार नीट पार.

Comments

Popular posts from this blog

The First Class

पहले क्लास का,किसी भी संस्थान में, बहुत महत्व होता है. पहले दिन छात्र बहुत ही उत्साहित रहते हैं. और उत्सुक भी. वे अपने नए संस्थान , नए कोर्स , नए टीचर , नयी किताब इन सबों के बारे में जितना जल्दी हो सके जानना चाहते हैं. फिजिक्स क्लासेज के पहले क्लास में छात्र  विख्यात फिजिक्स गुरु ई० एस० मिश्रा सर से रूबरू होते हैं. परिचय के बाद शिक्षण विधि की व्याख्या होती है. जो छात्र किसी कारणवश यह क्लास नहीं कर पाए  वे इस ब्लॉग की मदद से उसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं. क्लास में ये लेकर आयें : 1. एक अच्छा गत्ते वाला नोट बुक ( रजिस्टर) : इस का उपयोग सब्जेक्ट का नोट बनाने के लिए होता है. यह एक अच्छे क्वालिटी का नोट बुक होना चाहिए. गत्ते वाला इसलिए होना चाहिए कि यह दो तीन साल तक सुरक्षित रह सकता है . क्लास आते या जाते वक्त यदि बारिस इत्यादि का सामना हो जाये तो यह सुरक्षित रहेगा . इस नोट बुक में सर के द्वारा,क्लास के दौरान,  दी गयी सारी  महत्वपूर्ण जानकारियां  संग्रहित होंगी.  परीक्षा से कुछ दिन पहले इन्हीं का रिवीजन आपके लिए आवश्यक ह...

Mishra सर ने कहा - फिजिक्स माध्यम का मोहताज नहीं

हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और हमें गौरब है कि हम हिंदी में वे सारे काम कर सकते हैं जो इस मानव दुनिया में संभव है. तो क्या हम हिंदी माध्यम से भौतिकी यानी फिजिक्स का अध्ययन नहीं कर सकते? यह प्रश्न जब हमने Er S Mishra ,  जो भौतिकी के महागुरु कहलाते हैं तो वे मुस्कुराने लगे. कहने लगे विज्ञान भाषा का मोहताज़ नहीं है. यह तो समझने और समझाने की चीज है. आप किसी भी माध्यम से इसकी स्टडी कर सकते हैं. यह बात सही है कि उच्च शिक्षा में अनेक अच्छी पुस्तकें अंग्रेजी में ही उपलब्ध हैं. पर इंटर लेवल पर और ग्रेजुएशन लेवल पर तमाम अच्छे लेखकों की किताब हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है. आज अनेक छात्र तो हिंदी माध्यम से JEE और NEET देने लगे हैं और उसमे सफल भी होने लगे हैं. UPSC में तो हिंदी माध्यम का बोलबाला ही है. महज अज्ञानता के कारण हम अपनी भाषा को उपेक्षित कर रहे हैं. यद्यपि अच्छे शिक्षकों की कमी भी इसका एक कारण है. इसीलिए तो मैंने youtube पर एक चैनल शुरू किया है जिसमे मैं हिंदी माध्यम के  अपने क्लास का सीधा प्रसारण देता हूँ. कोई नही व्यक्ति उस चैनल पर जाकर इन क्लास को कर सकता है.इसका लिं...

Error Analysis

Significant Digits: चाहे किसी भी तरह का Measurement हो हमें न्यूमेरिकल वैल्यू प्राप्त करने के लिए एक scale का उपयोग करना पड़ता है. एक खास तरीके से हम स्केल को पढ़ते हैं, और जो Number मिलता है उसको हमलोग Reading या Measured Value के नाम से जानते हैं. इस Measured Value का आखिरी अंक (Digit) अनिश्चित (uncertain) होता है क्योंकि यह अनुमान पर आधारित होता है. अन्य सभी digit निश्चित (certain) होते हैं. इन दोनों तरह के digit को हम Significant Digit कहते हैं. इनकी संख्या अक्सर महत्वपूर्ण होती है और यह उपयोग किये गए Scale की Quality बताती है. किसी भी Measurement के लिए जितने अच्छे  Scale का उपयोग किया जायेगा Significant Digits की संख्या उतनी ही ज्यादा होगी. Counting Number of Significant Digits: सभी non zero अंक सिग्नीफिकेंट होते हैं.  ऐसे सभी जीरो जो दो नॉन जीरो के बीच आते हों वे सिग्नीफिकेंट होंगे.  अगर संख्या में दशमलव (decimal) का उपयोग किया गया हो तो आखिरी वाले जीरो सिग्नीफिकेंट होंगे अन्यथा नहीं होंगे.  पहले नॉन जीरो से पहले वाले जीरो सिग्नीफिकेंट नहीं होते हैं....

Followers