NEET UG 2020: MBBS और BDS कोर्सेज में एडमिशन के लिए - नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) की परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. परीक्षा का आयोजन अगले साल 3 मई ( रविवार) को किया जाएगा. बता दें, परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से किया जाएगा. ये दूसरी बार है जब एनटीए की ओर से नीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.दूसरी बार NTA यह परीक्षा लेगी.आज से यदि जोड़ें तो परीक्षा में अभी कुल 250 दिन बचे हैं.

परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू होगी और 31 दिसंबर को बंद होगी. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, ये परीक्षा पेपर और पेन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे. वहीं परिणाम 4 जून को जारी किया जाएगा.
कैसा होगा NEE परीक्षा का पैटर्न
नीट परीक्षा 1 घंटे की होगी. जिसमें तीन सेक्शन होंगे. तीन सेक्शन में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय शामिल होंगे. पेपर 720 अंकों का होगा. जिसमें हर एक सेक्शन 180 अंक का होगा. तैयारी के सेलेबस में संबंधित विषयों में कक्षा 11 और 12 की सभी मानक एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकें शामिल हैं.
प्रत्येक सही उत्तर को प्लस चार अंक मिलेंगे और हर गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग होगी. वहीं जिस प्रश्न को आप हल नहीं करेंगे उसकी कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
नीट की तैयारी करने वाले छात्रों को अभी से सजग हो जाना चाहिए ताकि समय रहते वे अपने आप को तैयार कर सकें. ऐसा कहना है फिजिक्स के महागुरु Er S Mishra सर का. सर का यह भी कहना है कि निश्चित रूप से योग्य मार्गदर्शन में तैयारी करनी चाहिए क्योंकि दिनों दिन नीट के द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कट ऑफ बढ़ता जा रहा है.
Comments
Post a Comment