NEET 2020 की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली आकांक्षा की तैयारी का क्या तरीका था ये आप सभी निश्चित रूप से जानना चाहते होंगे. हमारी रिसर्च टीम ने आकांक्षा के द्वारा दिए गए अनेक इंटरव्यू की समीक्षा की और आपके लिए उसका सारांश लेकर आपके सामने उपस्थित है. शांत हृदय यदि आप कुछ विशेष हासिल करना चाहते हैं तो बहरी घटनाओं से बिना प्रभावित हुए आपको अपने लक्ष्य की तरफ लगातार आगे बढ़ते रहना होगा. कोरोना बीमारी के कारण पिछले साल NEET की परीक्षा काफी देर से हुई थी. आकांक्षा के मुताबिक उन्होंने इसे एक अवसर के रूप में देखा. बाहर क्या हो रहा है इसपर ध्यान दिए बिना उन्होंने लगातार रिवीजन और प्रैक्टिस जारी रखा. परिणाम आपके समक्ष है. कुशीनगर के एक माध्यम परिवार की आकांक्षा आज AIIMS में अपने सपनों को साकार करने की दिशा में अग्रसर है. एकहिं साधे सब सधै आकांक्षा का कहना है कि अनेक किताबों और स्टडी मटेरियल के मायाजाल में फँसने की बजाय उन्होंने बेसिक पर ज्यादा ध्यान दिया. सारे बेसिक नॉलेज को इस कदर अपना बनाया कि उनके उपयोग करने उन्हें कभी कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई...
जानें फिजिक्स के उन टॉपिक के बारे में जो 2021 के 12th बोर्ड एग्जाम के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण हैं. इन्ही से अधिकतर प्रश्न पूछे जाने की संभावना है. बिहार बोर्ड का 12th बोर्ड का एग्जाम फरबरी महीने में होने जा रहा है. अब चुकी समय कम है , छात्रों को अपना फोकस महत्वपूर्ण टॉपिक पर केंद्रित करना चाहिए. पूरे 12th का फिजिक्स सिलेबस चार भागों में विभक्त है: ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रिसिटी, मैग्नेटिज्म और मॉडर्न फिजिक्स. इनके महत्वपूर्ण भागों पर ध्यान केंद्रित कर परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त किये जा सकते हैं. सिलेबस बहुत बड़ा है इसीलिए अब सीरियस रिवीजन करने में ही फायदा होगा. सेलेक्टिव टॉपिक के पढाई को ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने पूरे टॉपिक से महत्वपूर्ण गेस का कलेक्शन तैयार किया हैं. अत्यधिक संभावना है कि परीक्षा में यहीं से प्रश्न पूछे जाएंगे. साथ ही हमने आपके लिए महत्वपूर्ण लिंक भी दिए हैं जिनके उपयोग से आप अच्छी तयारी कर सकते हैं: WhatsAPP : 0612 2973899 पर संपर्क कर आप महत्वपूर्ण गेस प्रश्न और पीडीऍफ़ प्राप्त कर सकते हैं. इम्पोर्टेन्ट लिंक पूरे फिजिक...