Skip to main content

Posts

इन 6 नियमों का करें पालन बोर्ड में आएंगे 95%

 बोर्ड की परीक्षा फरवरी महीने से शुरू होने जा रही है। अब जब परीक्षा में मुश्किल से 20 25 दिन बाकी है और इसमें छात्रों को 80% से ज्यादा अंक लाने हैं , तो उन्हें लगातार एक सही रणनीति बनाकर तैयारी करनी होगी; तभी अच्छे परिणाम की उम्मीद की जा सकती है। आपको इन  6 नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। आइए जाने किए कौन से 6 नियम है: 1.  दिनचर्या तय करें   जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आ रही है वैसे वैसे आपको अधिक मेहनत  की जरूरत है। ऐसे में कभीी देर रात तक जागना भी हो सकता है।  परंतु आप अपनी नींद  को पूरी जरूर करें। सही समय पर उठे और सही समय पर सोनेे का प्रयास करें तभी आप परीक्षा के दिन  अपने आप को  फ्रेश महसूस करेंगे  अन्यथा  उस दिन  आप  अपने मस्तिष्क का संपूर्ण उपयोग  नहीं कर  पाएंगे। 2.  गेस क्वेश्चन से तैयारी करें  अभी का समय कोई नए चैप्टर को पढ़ने या नए चैप्टर को तैयार करने का समय नहीं है। अभी आप मॉडल पेपर या सैंपल पेपर या अच्छे संस्थान के गैस पेपर को ही आधार बनाकर तैयारी करें तो आपको सबसे ज्यादा फायदा ...

बोर्ड परीक्षा के लिए सिर्फ ऐसे ही सवाल पढ़ें

बोर्ड की परीक्षा नजदीक आ गयी है। सारे छात्र सीरियस तैयारी में लग गए हैं। अनेको नोट्स, गेस प्रश्न, मॉडल सेट, क्रैश कोर्स और यूट्यूब वीडियो से तैयारी की और कराई जा रही है। ऐसे समय मे सबसे कारगर क्या है इस बारे में हमे बताया Er S Mishra ने। मिश्र सर अनेक टॉपर्स के गुरु रह चुके हैं और वे रगड़ कर पढ़ाने में यकीन रखते हैं। जब हमने उनसे बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इन कामों को करने से आप परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक ला सकते हैं: ✔️ पिछले 5 साल के प्रश्नों को 5 बार पढ़े ✔️ लिखकर प्रश्नों को याद करें ✔️ ऑब्जेक्टिव और शॉर्ट आंसर प्रश्नों को रट जाएं ✔️ मात्र 10 लांग आंसर प्रश्न तैयार करें ✔️पटना कोचिंग का गेस जरूर बनाये क्योंकि यह सबसे ज्यादा सटीक और प्रामाणिक होता है अर्थात वही पढ़ें जो परीक्षा में आएगा ।  ज्यादा जानकारी के लिए मिश्रा सर से संपर्क करें। उन्हें छात्रों की मदद करने में अत्यंत खुशी होती है। 

JEE का बदल गया पैटर्न !

कल NTA ने JEE  2020 के एग्जाम पैटर्न के बारे में एक नोटिस जारी किया जिसमे इस एग्जाम के बदले पैटर्न कि जानकारी दी गयी. यद्यपि परीक्षा अभी भी कंप्यूटर आधारित ही होगी पर प्रश्न पत्र कि संरचना में परिवर्तन कर दिया गया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि परीक्षा में प्रश्नों कि कुल संख्या को घटा दिया  गया है. पहले सभी विषयों में तीस -तीस प्रश्न आते थे. लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब प्रत्येक विषय में 20 वस्तुनिष्ठ एवं 5 आंकिक प्रश्न होंगे. लेकिन नोटिस में यह स्पस्ट नहीं किया गया है कि इन  प्रश्नों की मार्किंग स्कीम क्या होगी और वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की प्रकृति क्या होगी. क्या वे पूर्ण रूपने सैद्धांतिक होंगे या उनमे भी आंकिक योग्यता की जाँच होगी. ये सभी जानकारी डिटेल नोटिस आने के बाद ही मिल सकेगी. आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें ताकि सभी नयी जानकारी आपको समय पर मिल सके.

NEET 2020: जान लें Exam की डेट शीट

NEET UG 2020:  MBBS और BDS कोर्सेज में एडमिशन के लिए - नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) की परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. परीक्षा का आयोजन अगले साल 3 मई ( रविवार) को किया जाएगा.   बता दें, परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से किया जाएगा. ये दूसरी बार है जब एनटीए की ओर से नीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.दूसरी बार NTA यह परीक्षा लेगी.आज से यदि जोड़ें तो परीक्षा में अभी कुल 250 दिन बचे हैं. परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू होगी और 31 दिसंबर को बंद होगी. जो उम्मीदवार इन पदों  पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट  ntaneet.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, ये परीक्षा पेपर और पेन मोड में आयोजित की जाएगी.  परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड  27 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे.  वहीं परिणाम 4 जून को जारी किया जाएगा. कैसा होगा NEE परीक्षा का पैटर्न नीट परीक्षा 1 घंटे की होगी. जिसमें  तीन सेक्शन होंगे. तीन सेक्शन में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय शामिल होंगे. पेपर 720  अ...

NEET 2020: ये 3 काम जरूर करें

NEET का रिजल्ट आ गया है.एडमिशन प्रोसेस भी समाप्ति की ओर अग्रसर है. ऐसे में जो छात्र इस बार असफल रह गए एवं ऐसे छात्र जो 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं वे NEET 2020 के लिए तैयारी की रणनीति बनाने में लग गए हैं.निश्चित सफलता के लिए क्या करें यह प्रश्न लेकर मैं सैकरों छात्रों को NEET परीक्षा में सफलता दिलाने वाले और फिजिक्स के महागुरु के नाम से मशहूर Er S Mishra सर के पास गया और उनके समक्ष अपनी जिज्ञासा को रखा. उन्होंने निश्चित सफलता के लिए 3 काम अवश्य करने कि सलाह दी. आईये मैं आपको उन सूत्रों से अवगत कराता हूँ. क्वेश्चन बैंक बनायें:   किसी भी चैप्टर  को पढने के बाद उस से सम्बंधित प्रश्नों को कम से कम तीन परीक्षाओं के पिछले  वर्ष के पूछे हुए प्रश्नों को जरूर हल करें, ये तीन महत्वपूर्ण  परीक्षाएं हैं NEET, JEE (Mains) और AIIMS.   ऐसा करने से आप लगभग 100 प्रश्न हल कर पाएंगे और लगभग सारे कांसेप्ट  का एप्लीकेशन सीख लेंगे. साथ ही आप  को यह आभाष होने लगेगा कि परीक्षा में कैसे प्रश्न आते हैं. बस ध्यान   रखना है कि क्वेश्चन बैंक का सोल्युशन ...

JEE (Mains) 2020 की तारीख घोषित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा JEE ( Mains ) यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम - मैंस की समय सारणी घोषित कर दी गयी है. इच्छुक छात्र इस सम्बन्ध में JEE के अधिकारिक वेबसाइट  https://jeemain.nic.in  पर जाकर प्राप्त  कर सकते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार 2020 में JEE ( Main ) की परीक्षा साल में दो बार होगी. पहली परीक्षा जनवरी 2020  में और दूसरी परीक्षा अप्रैल 2020 में होगी. जिन अभ्यर्थियों को जनवरी वाली परीक्षा में शामिल होना है उन्हें सितंबर 2019  में अप्लाई करना होगा. और, जिन अभ्यर्थियों को अप्रैल वाली परीक्षा में शामिल होना है उन्हें फ़रवरी 2020 में अप्लाई करना होगा. परीक्षा की वास्तविक तिथि के बारे में वेबसाइट पर घोषणा की जाएगी.परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन एक महीने तक किये जा सकेंगे ताकि जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं वे आवेदन शुरू होने के एक महीने तक आवेदन कर सकते हैं. जनवरी वाली परीक्षा को प्रथम प्रयास और अप्रैल वाली परीक्षा को द्वितीय प्रयास कहा जायेगा. जनवरी वाली परीक्षा जनवरी के दुसरे सप्ताह में और अप्रैल वाली परीक्षा अप्रैल के दुसरे सप्ताह में होगी. रिजल्ट ...

Mishra सर ने कहा - फिजिक्स माध्यम का मोहताज नहीं

हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और हमें गौरब है कि हम हिंदी में वे सारे काम कर सकते हैं जो इस मानव दुनिया में संभव है. तो क्या हम हिंदी माध्यम से भौतिकी यानी फिजिक्स का अध्ययन नहीं कर सकते? यह प्रश्न जब हमने Er S Mishra ,  जो भौतिकी के महागुरु कहलाते हैं तो वे मुस्कुराने लगे. कहने लगे विज्ञान भाषा का मोहताज़ नहीं है. यह तो समझने और समझाने की चीज है. आप किसी भी माध्यम से इसकी स्टडी कर सकते हैं. यह बात सही है कि उच्च शिक्षा में अनेक अच्छी पुस्तकें अंग्रेजी में ही उपलब्ध हैं. पर इंटर लेवल पर और ग्रेजुएशन लेवल पर तमाम अच्छे लेखकों की किताब हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है. आज अनेक छात्र तो हिंदी माध्यम से JEE और NEET देने लगे हैं और उसमे सफल भी होने लगे हैं. UPSC में तो हिंदी माध्यम का बोलबाला ही है. महज अज्ञानता के कारण हम अपनी भाषा को उपेक्षित कर रहे हैं. यद्यपि अच्छे शिक्षकों की कमी भी इसका एक कारण है. इसीलिए तो मैंने youtube पर एक चैनल शुरू किया है जिसमे मैं हिंदी माध्यम के  अपने क्लास का सीधा प्रसारण देता हूँ. कोई नही व्यक्ति उस चैनल पर जाकर इन क्लास को कर सकता है.इसका लिं...

Followers